जहानाबाद नगर. स्थानीय एसएन सिन्हा कॉलेज में महाविद्यालय शिक्षक संघ की एक बैठक अध्यक्ष प्रो अख़्तर रोमानी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में महाविद्यालय में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए प्राचार्य से समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही इस बैठक में विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना से नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों एवं विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त अतिथि शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना दी गयी. इसी के साथ शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के वरीय शिक्षक इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ अख्तर रोमानी के विश्वविद्यालय प्राध्यापक के पद पर प्रोन्नत होने पर खुशी जाहिर की गयी और उन्हें भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. नवनियुक्त शिक्षकों में भौतिकी विभाग के डॉ सिया शरण, रसायन शास्त्र विभाग की डॉ निमिषा किरण, समाज शास्त्र विभाग के डॉ हर्षवर्धन एवं अतिथि शिक्षकों में दर्शन शास्त्र विभाग के डॉ कृष्णकांत झा, गणित विभाग की डॉ रानी कुमारी को संघ के सचिव डॉ एनपी सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. संघ के अध्यक्ष डॉ अख़्तर रोमानी को विश्वविद्यालय प्राध्यापक के पद पर प्रोन्नति मिलने पर शिक्षकों द्वारा बधाई दी गयी और अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ सुबोध कुमार झा के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. बैठक में संघ ने शिक्षकों से यह आग्रह किया कि महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर में उन्नति के लिए निरंतर प्रयत्न किया जाऐ और इस संबंध में प्राचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर आने वाली समस्याओं का निदान किया जाये, जिससे कि विद्यार्थियों को अधिकतम लाभ मिल सके. बैठक में संघ की उपाध्यक्ष कुमकुम कुमारी, सचिव डॉ एनपी सिंह, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ शशिधर गुप्ता, डॉ बबलू कुमार, डॉ सुनील कुमार, इंतेख़ाब आलम, डॉ कविंद्र भगत, डॉ ज्योतिर्माया, डॉ नेहा कुमारी, डॉ सुमन कुमारी, डॉ यास्मीन बानो एवं डॉ शोभा रानी उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है