26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : वाहन जांच अभियान से असामाजिक तत्वों में हड़कंप का माहौल

एसपी के निर्देश पर हुलासगंज पुलिस ने गुरुवार देर शाम जहानाबाद मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस की इस सक्रियता और तीखे रुख के चलते दो दिनों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगता दिख रहा है.

हुलासगंज. एसपी के निर्देश पर हुलासगंज पुलिस ने गुरुवार देर शाम जहानाबाद मोड़ के समीप सघन वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस की इस सक्रियता और तीखे रुख के चलते दो दिनों से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर अंकुश लगता दिख रहा है. इस अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. पुलिस के सख्त तेवरों और मुस्तैदी के कारण कई वाहन चालकों को जिनके पास वैध कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि नहीं थे, उन्हें वैकल्पिक मार्गों से बचकर जाते देखा गया. विशेष बात यह रही कि इस बार न केवल दो पहिया, बल्कि चार पहिया वाहनों की भी सघन जांच की गयी. आमतौर पर ऐसे अभियानों में केवल दो पहिया वाहनों को ही निशाना बनाया जाता है, लेकिन इस बार पुलिस की कार्रवाई में किसी भी तरह की रियायत नहीं बरती गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अभियान के पहले एक घंटे में ही 17,000 रुपये का चालान काटा जा चुका था और कार्रवाई निरंतर जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel