जहानाबाद. मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के वभना से ट्रैक्टर तो पूर्वी ऊंटा से बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में वभना के रहने वाले राजकिशोर कुमार ने नगर थाने में ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा से एक बाइक चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में सौरभ कुमार ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि मैं अपनी दुकान से खाना खाने के लिए बाइक पर सवार होकर डेरा आया एवं घर के बाहर बाइक लगाने के बाद कमरे में अंदर चला गया कुछ देर बाद जब घर के बाहर आया तो देखा कि बाइक गायब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है