जहानाबाद. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चोर गिरोह सक्रिय है. रविवार को नगर थाना क्षेत्र के फिदा हुसैन रोड मखदुमाबाद स्थित एक बंद मकान से चोरों ने दो लाख नकद समेत आभूषण की चोरी कर ली. इस संदर्भ में फिदा हुसैन रोड के रहने वाले मो शौकत अली ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 26 जुलाई की रात में बिजली न रहने के वजह से हम सब परिवार बगल के अपने नए मकान जो अभी निर्माणाधीन है, उसमें सोने चले गए. सुबह उठे तो अपने पुराने मकान में आए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. घर के कमरे की छानबीन करने पर पता चला कि चोरों ने कमरे में रखे अलमीरा, ट्रक, पेटी, बक्सा को तोड़कर कीमती सामान की चोरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है