23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन व पुलिस के समन्वय से जिले का होगा सर्वांगीण विकास

समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स सभागार में डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में एक जिला स्तरीय समन्वय एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य प्रशासन एवं पुलिस के मध्य समुचित समन्वय स्थापित करते हुए जिले के विकासात्मक एवं विधि-व्यवस्था संबंधी कार्यों को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित करना रहा. बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में विभिन्न विभागों द्वारा कार्य अच्छा किया जा रहा है, किंतु विभागीय समन्वय एवं सामूहिक प्रयासों से हम और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकते हैं. सुचारू प्रशासनिक व्यवस्था के लिए आपसी समन्वय अत्यंत आवश्यक है. बैठक के दौरान खनन, मद्य निषेध, विद्युत, राजस्व, भूमि विवाद, परिवहन तथा पुलिस विभाग से जुड़े विषयों पर गहन समीक्षा की गई. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. एसपी विनीत कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी समन्वय के साथ कार्य करें, विशेषकर शस्त्र सत्यापन कार्य में तेजी लाएं, जिनके द्वारा अब तक सत्यापन नहीं कराया गया है, उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. भूमि विवाद से जुड़े मामलों में त्वरित एवं न्यायसंगत निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए एसडीओ एवं एसडीपीओ को निर्देशित किया गया कि विधि-सम्मत समीक्षा करते हुए समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक सतर्कता एवं तत्परता ही विधि-व्यवस्था एवं जनकल्याण के लिए आवश्यक है. किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में डीडीसी, एडीएम सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel