मखदुमपुर. टेहटा थाना क्षेत्र के मेला रोड स्थित पानी टंकी के सामने एक होटल में सोमवार की देर रात चोरी करते रंगेहाथ एक चोर को दुकानदारों ने धर दबोचा है और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले सौंप दिया
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि चोर की पहचान टेहटा रसायन मुहल्ला निवासी रोहित कुमार के रूप में हुई है, जो पानी टंकी के सामने निमकी के होटल में चोरी करने के उद्देश्य से घुसा था और चोरी करते समय अगल-बगल के दुकानदारों का नींद खुल गया जिसमें दुकानदारों ने उसे धर दबोचा और पुलिस को सूचना दिया गया, जिसके बाद टेहटा थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है