जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा से बीती रात चोरों ने एक किरायेदार की बाइक गायब कर दी. इस संदर्भ में बक्सर जिले के ब्रहमपुर थाना अंतर्गत लीलाधरपुर के रहने वाले राहुल कुमार ठाकुर ने नगर थाने में बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वर्तमान में टेनीबिगहा स्थित किराए के मकान में रहते हैं और निजी फाइनेंस बैंकिंग कंपनी में काम करते हैं. 19 जुलाई को ड्यूटी से आकर मकान के गेट के पास मोटरसाइकिल लगाकर रूम में चले गए. कुछ देर बाद मोटरसाइकिल अंदर करने के लिए निकला तो देखा कि मोटरसाइकिल गायब है. आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
नवाबगंज हाइस्कूल से हजारों की चोरी
मखदुमपुर. प्रखंड में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला नवाबगंज हाइस्कूल का है जहां अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली एवं बच्चों के सर्टिफिकेट को फाड़ दिया. इस बाबत सोमवार को विद्यालय के हेडमास्टर ने बताया कि विद्यालय से चोरों ने विद्यालय में लगे कंप्यूटर, पंखा, खेल सामग्री समेत कई सामान ले भागे. वहीं बच्चों के रखे प्रमाण पत्र भी फाड़कर फेंक दिये. इस मामले में थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है