जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जटडुमरी जंक्शन पर 16 व 17 अप्रैल को आरपीएफ और रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया था.
ट्रेनों में यात्रा करने वाले अनधिकृत यात्रियों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के उद्देश्य से चलाये गये इस अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. टिकट जांच अभियान के बाद से टिकट बिक्री में इजाफा हुआ है. पहले से करीब 10 प्रतिशत अधिक यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं. बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी कमी आयी है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले से करीब 10 प्रतिशत अधिक टिकटों की बिक्री हो रही है, जिससे रेलवे को पहले से अधिक राजस्व की प्राप्ति हो रही है. 16 व 17 अप्रैल को रेलवे के नियमों और विनियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए यात्री टिकटों की गहन जांच की गयी थी. सघन जांच के दौरान बिना वैध टिकट या अनुचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले बड़ी संख्या में अनधिकृत यात्रियों काे पकड़ा गया था. दो दिनों तक चले अभियान के दौरान 1648 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया था, जिससे 24 लाख 62 हजार रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया था.पीजी रेलखंड पर अनधिकृत यात्रा करनेवालों पर सख्ती
पटना-गया रेलखंड पर बड़ी संख्या में अनधिकृत यात्रियों द्वारा यात्रा किया जाता है. बिना टिकट यात्रा की लगातार समस्या को जांच अभियान ने उजागर किया है. इस तरह के अभियान इस प्रथा को रोकने और रेलवे के लिए राजस्व संरक्षण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण हैं. इस तरह के संयुक्त चेकिंग अभियान नियमित रूप से और अलग-अलग समय पर चलाए जाने की आवश्यकता है, ताकि निरंतर प्रभाव पैदा हो सके.यात्रियों को जागरूक करने की है आवश्यकता
यात्रियों को वैध टिकट खरीदने के महत्व और अनधिकृत यात्रा से जुड़े दंड के बारे में शिक्षित करने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. जागरूकता अभियान के माध्यम से ही यात्रियों को यह बताया जा सकता है कि बिना टिकट यात्रा करने पर उन्हें दंड का भागी बनना पड़ेगा. बिना टिकट यात्रा करने के दौरान उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सुखद एवं सुरक्षित यात्रा के लिए यह आवश्यक है कि वह वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें. हालांकि जांच अभियान के बाद भी यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं. रेलवे भी इस बात से अनभिज्ञ नहीं है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
आरपीएफ तथा वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया है. भविष्य में इस तरह का अभियान और भी चलाया जायेगा, ताकि यात्री टिकट लेकर यात्रा कर सकें.प्रदीप यादव, इंस्पेक्टर, आरपीएफ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है