जहानाबाद सदर. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थित राजाबाजार रेलवे अंडरपास लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है. बरसात के बाद अंडरपास के नीचे पानी भर जाता है और सड़क की जर्जर हालत के कारण वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है़ बुधवार को स्थिति तब और बिगड़ गयी जब लोडेड ट्रैक्टर और यात्री बस अंडरपास के नीचे फंस गये, जिससे दिन भर लंबा जाम लगा रहा. करीब दो घंटे तक वाहनों का आवागमन ठप रहा. वहीं दोपहर में अरवल से स्टेशन की ओर जा रही एक यात्री बस भी रेलवे अंडरपास से पूरब साइड बिगड़ गयी जिसकी वजह से रेलवे अंडरपास के नीचे जाम लग गया. बस इस तरह से फंस गया था कि दो पहिया चालकों को रेलवे अंडरपास आर-पार करना भी मुश्किल हो गया था. धीरे-धीरे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में जब बस बन कर निकाला गया, तब जाकर जाम हटा, फिर भी रुक-रुक कर जाम लगता ही रहा. रेलवे अंडरपास के नीचे जब एक बार जाम लग जाता है तो यह सिलसिला दिन भर चलता ही रहता है. ट्रैक्टर एवं बस को अंडरपास के नीचे फंस जाने के कारण बुधवार को रेलवे अंडरपास के नीचे दिन भर जाम लगा रहा और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है