रतनी
. मोरहर नदी में आई बाढ़ के कारण शकुराबाद पुल पर तीसरे दिन भी एक से डेढ़ फीट तक पानी का बहाव हो रहा है, जिसके कारण प्रशासन के द्वारा पुल पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया गया है. जबकि पैदल लोग रस्सी के सहारे पर होने को विवश हैं. लगातार तीन दिन से पुल बंद रहने के कारण खासकर जहानाबाद से कुर्था जाने वाले तथा शकुराबाद के इलाके के लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग नेहालपुर के रास्ते जहानाबाद आने-जाने को विवश हो रहे हैं. लगातार तीन दिन से आवागमन बाधित होने के कारण बाजार के व्यवसायियों का व्यवसाय भी चौपट हो गया है. दिन भर शकुराबाद बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है. ऐसे में व्यवसायियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. मालूम हो कि प्रखंड में एक साथ मोरहर व बलदईया नदी के उफान पर आ जाने के कारण सैकड़ो एकड़ जहां धान का फसल डूबा हुआ है. वही खेतों में जल सैलाब पसरा हुआ है. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका व्याप्त है. अगर इसी तरह से अगर पानी खेतों में पड़ा रहा तो धान का फसल जहां गल जाएगा. वहीं किसानों के रुंजी -पूंजी समाप्त हो जायेगी. प्रखंड के सेशंबा पंचायत, सिकंदरपुर पंचायत, नोआवां पंचायत, कसवां पंचायत के अलावा जहानाबाद प्रखंड के अमैन पंचायत, गोनवा पंचायत, पंडूई पंचायत के कुछ गांव के बधार में बाढ़ सा दृश्य कायम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है