जहानाबाद. झारखंड के रांची से एक महीना पहले चोरी गया ट्रक को बरामद करने में जहानाबाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर कड़ौना थाने की पुलिस ने लोदीपुर सीएनजी पेट्रोल पंप के समीप संचालित गैराज से एक चोरी गया 12 चक्का ट्रक को बरामद किया है. एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कड़ौना थाना क्षेत्र के लोदीपुर स्थित एक गैराज में चोरी का ट्रक काटा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद कड़ौना थाने की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया, जहां थानाध्यक्ष पवन कुमार दास के नेतृत्व में गैराज में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम जब गैराज में पहुंची तो देखा कि ट्रक के दोनों गेट को खोलकर ट्रक के बगल में रखा हुआ है एवं एक व्यक्ति बैठा हुआ है, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया एवं पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस के पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के कड़हारा का रहने वाला रामनिवास शर्मा के रूप में की गयी जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रहते हैं जो गैराज संचालक है. पुलिस ने गिरफ्तार गैराज संचालक से पूछताछ की तो पता चला कि पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कड़हारा गांव निवासी विजय प्रसाद के पुत्र विकास कुमार ने झारखंड से चोरी कर ट्रक को मेरे गैराज में लाया था एवं बोला था कि ट्रक के आगे का मॉडल बदलकर देना है और फिर ट्रक को बेचने पर जो भी पैसा मिलेगा हमलोग बांट लेंगे. सभी तकनीकी बिंदुओं पर ध्यान रखते हुए डीआइयू की टीम ने जब उक्त ट्रक जेएच 01एएक्स-5396 का सत्यापन कराया गया तो पता चला कि ट्रक का मालिक झारखंड के रांची स्थित सदर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी कोकर के रहने वाले लाल मोहर सिंह के पुत्र वैद्यनाथ सिंह हैं जिनका ट्रक 24 मई को झारखंड के पंडरा ओपी क्षेत्र के राजन होटल के पास से चोरी हो गया था. ट्रक चोरी होने के बाद ट्रक मालिक ने सुखदेव नगर पंडारा ओपी में 28 मई को वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. चोरी की ट्रक बरामद होने के बाद पुलिस ने गैराज संचालक रामनिवास शर्मा पर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है