27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : करेंट की चपेट में आने से दो की मौत, एक युवक घायल

तीर्रा पंचायत अंतर्गत जारू गांव के बधार में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.

हुलासगंज.

तीर्रा पंचायत अंतर्गत जारू गांव के बधार में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ जब खेत में काम के दौरान ऊपर से गुजर रहे बिजली का तार अचानक टूट कर नीचे गिर पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में धान की मोरी उखाड़ने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान बिजली का पोल टूटकर तार खेत में गिर गया. घटना में 55 वर्षीय ननेश मांझी और 8 वर्षीय बच्चा आकाश कुमार, जो वहीं पास में खेल रहा था, की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं 32 वर्षीय विनय कुमार गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए सिविल एसडीओ राजीव रंजन सिंह, सीडीपीओ संजीव कुमार, हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार, बीडीओ स्वाति कुमारी व सीओ शादाब आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया. गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराज़गी जतायी है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel