21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jehanabad News : हथियार के साथ लुटेरा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पटना-गया रोड स्थित कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी बाइपास एवं भागीरथबिगहा बाइपास के समीप हथियार दिखाकर बाइक सवार राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जहानाबाद.पटना-गया रोड स्थित कड़ौना थाना क्षेत्र के कनौदी बाइपास एवं भागीरथबिगहा बाइपास के समीप हथियार दिखाकर बाइक सवार राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले लुटेरे गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया लुटेरा काको थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि का पोता एवं शहर के नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड के जनप्रतिनिधि के पुत्र बताये जाते हैं. पुलिस ने लूटपाट के दौरान लुटेरे गिरोह द्वारा प्रयोग किये जाने वाले देसी कट्टा, एक कारतूस, तीन मोबाइल एवं राहगीरों से लूटी गयी चार बाइकों को जब्त किया है. एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि कनौदी बाइपास के समीप लुटेरे ने सड़क पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है और हथियार की नोक पर पुनपुन से चाकंद जा रहे बाइक सवार कारपेंटर सुक्खू शर्मा की जबरन बाइक रुकवा कर हथियार भिड़ा 3000 रुपये, मोबाइल एवं पल्सर बाइक छीन ली. सूचना मिलते ही एसडीपीओ ने कड़ौना, कल्पा एवं नगर थाने की पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र के सभी रास्ते की नाकेबंदी करने को कहा और लुटेरे को पकड़ने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इधर पुलिस लुटेरे को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी, तभी कुछ ही देर बाद सूचना मिली कि भागीरथबिगहा बाईपास के समीप पटना की ओर जा रहे एक और बाइक सवार को लुटेरा गिरोह ने अपना शिकार बनाया और राइडर बाइक के साथ मोबाइल व पैसे छीन लिए पुलिस लुटेरे को पकड़ने के लिए चारों तरफ से मोर्चाबंदी कर रखी थी. तलाशी के क्रम में एनएच पर ही दो बाइक पर सवार दो लुटेरे को पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा. पकड़ा गया लुटेरे के पास से पुलिस ने लूटे गए मोटरसाइकिल, राहगीर के बैग, पैसे समेत कई चीज को बरामद किया है. एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा है कि लुटेरे गिरोह में शामिल लड़के कम उम्र के हैं, सत्यापन किया जा रहा है. साथ ही दोनों बाइक से लूटपाट की घटना को अंजाम दी गई है, उसकी जांच-पड़ताल की जा रही है कि वह चोरी का है या फिर किसी अन्य व्यक्ति का है. लुटेरों के पास से जब्त बाइक में एक आर-15 और दूसरा हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक बताई जाती है जबकि राहगीरों से लूटे गए जब्त बाइक में एक पल्सर व दूसरा राइडर बताया जाता है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटकांड में शामिल सभी लड़के कम उम्र के हैं, जो विद्यार्थी बन नगर थाना क्षेत्र के टेनीबिगहा में किराए के मकान में रह रहे थे. एसडीपीओ ने आम लोगों से अपील की है कि मकान मालिक जब भी किसी दूसरे व्यक्ति को भाड़े पर मकान दें तो किराया लेने वाले व्यक्ति का बेहतर तरीके से जानकारी लें, तभी किराए पर अपना मकान दें. उन्होंने बताया है कि पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां अपराधी वेश बदल कर किराए के मकान में पहचान छुपा कर रहते हैं जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में नगर थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा, कड़ौना थानाध्यक्ष पवन कुमार दास एवं कल्प थानाध्यक्ष विकास कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel