जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट एरिया डिफेंस कॉलोनी में आपसी विवाद मे पड़ोसी के बीच मारपीट की घटना हुई जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक प्रेम रंजन की पत्नी प्रेम कुमारी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 22 जुलाई को मैं अपने मुख्य दरवाजे के पास सफाई कर रही थी. इसी क्रम में पड़ोस के त्रिभुवन शर्मा, सूरज कुमार एवं उनके परिवार के कई सदस्य सभी लोग गाली- गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो सभी विरोधी पक्ष के लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट किया. हो- हल्ला सुनकर जब मेरे पति एवं भाई घर से निकले तो अभियुक्तों ने हाथ में लिए पसुली से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया और मेरे गले से सोने का चेन छीन लिया. इधर दूसरे पक्ष के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले त्रिभुवन शर्मा ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 22 जुलाई को मेरे घर के पड़ोसी प्रेमा देवी, प्रेम रंजन समेत कई लोग गाली- गलौज करते हुए लाठी- डंडे एवं ईंट -पत्थर से मारपीट किया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है