मखदुमपुर. टेहटा थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की अपाची बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की शाम मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टेहटा थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच अपाची बाइक पर सवार दो युवक आए जिससे कागजात की मांग करने पर वे आना-कानी करने लगे. पुलिस को जब शक हुआ तो पूछताछ के दौरान दोनों युवक ने बताया कि पटना जिले के मसौढ़ी से वे लोग अपाची मोटरसाइकिल को चोरी कर गया जा रहा था जिससे पुलिस ने अपाची मोटरसाइकिल को बरामद कर पटना जिले के शांति नगर के रहने वाला अंकित कुमार एवं जहानाबाद के रहने वाले विनीत कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है