जहानाबाद सदर. जिला प्रशासन द्वारा जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर रेलवे अतिरिक्त अंडरपास के लिए अप्रोच पथ पर सुबह होते ही सब्जी विक्रेताओं द्वारा कब्जा जमा लिया जाता है. जबकि प्रशासन द्वारा अप्रोच पथ पर अतिक्रमण को प्रतिबंधित किए हुए है. कई बार प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर अप्रोच पथ से अतिक्रमण को हटाया भी है. कई पर दंडात्मक कार्रवाई की भी गयी है. बावजूद भी अप्रोच पथ पर अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा जमाने से बाज नहीं आ रहा है. इन दिनों सुबह होते ही अप्रोच पथ पर सब्जी एवं फल विक्रेताओं द्वारा कब्जा जमा कर यहां -वहां दुकान लगा दिया जाता है. एक बार सुबह में जब सब्जी विक्रेता कब्जा जमा लेते हैं तो यह स्थिति देर शाम तक बनी रहती है. सब्जी विक्रेता एवं फल विक्रेताओं द्वारा अप्रोच पथ के दोनों ओर दुकान लगा दिया जाता है और खुलेआम बिक्री की जाती है जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास की स्थिति काफी खराब है. सड़क की ढलाई टूटे रहने की वजह से हमेशा जाम लगा रहता है. ऊपर से सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिरिक्त अंडरपास के लिए बनाए गए अप्रोच पथ पर कब्जा जमाये रहने की वजह से हमेशा जाम लग जाता है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ता है. दुर्घटना होने की बनी रहती हैं संभावनाएं : अतिरिक्त अंडरपास के लिए बने अप्रोच पथ पर फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा कब्जा जमा लेने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. सब्जी एवं फल विक्रेता सड़क के दोनों ओर यहां- वहां दुकान लगाए रहते हैं और सब्जी एवं फल की खरीदारी करने के लिए ग्राहक बीच सड़क पर खड़े होकर करते रहते हैं. इसी दौरान जब भारी वाहन गुजरता है तब उस समय अफरा-तफरी भी मच जाती है और दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा अतिरिक्त अंडरपास को वन वे किया गया है, सिर्फ जहानाबाद से अरवल की ओर जाने वाली भारी वाहन ही अतिरिक्त अंडरपास से होकर गुजरता है. ट्रैक्टर एवं चार पहिया भी अतिरिक्त अंडरपास होकर ही गुजरती है. इस दौरान जब ट्रैक्टर या चार पहिया वाहन गुजरता है और सब्जी की खरीदारी करने के लिए जब सड़क पर भीड़ जमा रहता है, वैसी स्थिति में दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है