22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : लचर बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने जाम किया कुर्था-किंजर मुख्य मार्ग

मोतीपुर बाजार में शनिवार को लचर बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने तीन घंटे कुर्था-किंजर मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. साथ ही कुर्था जेइ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 10 दिन से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसके कारण लोगों को कार्य में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है.

कुर्था

. मोतीपुर बाजार में शनिवार को लचर बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने तीन घंटे कुर्था-किंजर मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. साथ ही कुर्था जेइ मुर्दाबाद के नारे भी लगाये. ग्रामीणों का कहना था कि लगभग 10 दिन से ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सुचारू रूप से आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसके कारण लोगों को कार्य में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है. वहीं आक्रोशितों ने कहा कि इस तरह की चिलचिलाती गर्मी होने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं लोगों ने कहा कि यदा-कदा बिजली आती भी है तो वोल्टेज काफी काम होता है जिसके कारण लोगों को गर्मी में पीने का पेयजल तक नही उपलब्ध हो पा रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि धान की बुआई का समय है और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण मोटर बन्द पड़े हैं. खेत में सिंचाई नहीं हो पा रही है. अगर खेत में धान की बुवाई नहीं होगी तो अन्न कहां से मिलेगा और लोग पेट कैसे भरेंगे. वहीं लोगों ने कहा कि कुर्था में पदस्थापित कनीय अभियंता ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को नहीं सुनते हैं. कभी फोन भी उठाते हैं तो सच्चाई बात नहीं बताते हैं, सिर्फ आश्वासन ही देते हैं. इन सभी बातों को लेकर आक्रोशित ने कुर्था-किंजर मुख्य मार्ग को तीन घंटे तक जाम करके रखा. इसकी जानकारी मिलते ही सीओ रितिका कृष्णा, कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, बिजली विभाग के कनीय अभियंता सूरज कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाया व आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आपकी समस्या को दूर कर दी जायेगी. उसके बाद लोगों ने जाम समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel