काको़
भेलावर ओपी क्षेत्र के रामदानी गांव में मंगलवार की रात उस समय अफरातफरी मच गयी, जब एक शादीशुदा युवक को गांववालों ने उसकी शादीशुदा प्रेमिका के घर में रंगेहाथ पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सैंकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने युवक को घर में बंधक बना लिया.
घटना की सूचना पर भेलावर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं थे. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए वरीय पुलिस पदाधिकारियों को मौके पर पहुंचना पड़ा जहां काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया, लेकिन तब तक उसे ईंट-पत्थर और डंडों से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था.
पुलिस ने घायल युवक और अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार प्रेमी और प्रेमिका दोनों ही शादीशुदा हैं. उनके बीच चल रहे कथित अवैध संबंधों से ग्रामीण पहले से ही काफी नाराज थे. घटना के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गयी. मामले में भेलावर ओपी में खुशबू कुमारी (प्रेमिका) और प्रमिला देवी (ग्रामीण महिला) ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है