जहानाबाद नगर. जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में अंतिम चरण में पहुंच गया है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे बीएलओ से लेकर अधिकारी तक इस कार्य की मॉनिटरिंग में जुटे हुए हैं. बीएलओ घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने, गणना प्रपत्र जमा कराने के साथ ही मतदाताओं का फिजिकल वेरिफिकेशन करने में जुटे हुए हैं . इसके साथ ही गणना प्रपत्र को अपलोड करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है. जिले में 8,34,402 मतदाता पंजीकृत हैं. विशेष पुनरीक्षण के तहत इन सभी मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है, ताकि निर्वाचक नामावली अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनायी जा सके. जिले में अब तक मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र का वितरण कर दिया गया है, जबकि 93 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा भी कर दिया है. जमा कराए गए गणना प्रपत्र को अपलोड भी कर दिया गया है. जिले में 897 बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण, मतदाताओं को इसे भरने और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही भरा हुआ गणना प्रपत्र जमा लिया जा रहा है. इस कार्य की सघन निगरानी के लिए 96 बीएलओ सुपरवाइजर लगे हुए है. जिले में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में अब दो दिन शेष बचा है. ऐसे में जो भी मतदाता अब तक अपना प्रपत्र जमा नहीं किए हैं वह संबंधित बी एल ओ को अपना प्रपत्र जमा कर दें ताकि मतदाता सूची में उनका नाम शामिल हो सके. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ एवं बीएलओ सहायकों द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं संकलन किया जा रहा है. छूटे हुए मतदाताओं को भी चिन्हित कर उनसे प्रपत्र भरवाया जा रहा है, जिससे कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए. जिला प्रशासन भी सभी नागरिक से इस अभियान में भाग लेकर लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान देने की अपील कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद विधानसभा में 5516 मतदाता मृत मिले हैं जबकि 6122 मतदाता स्थाई रूप से शिफ्टेड मिले हैं. 1519 ऐसे मतदाता मिले हैं जिनकी दोहरी प्रविष्टि मिली है. वही 1780 वैसे मतदाता मिले हैं जिनका कोई पता नहीं चला है. मखदुमपुर विधानसभा में 5052 मतदाता मृत मिले हैं. जबकि 5399 मतदाता स्थायी रूप से शिफ्टेड, 1432 मतदाता दोहरी प्रविष्टि वाले, 730 मतदाता जिनका पता नहीं मिला है. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र में मात्र 4 000 मतदाता बच्चे हैं जिनके द्वारा अब तक प्रपत्र जमा नहीं किया गया है. ऐसे मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे प्रपत्र जमा करने के लिए बी एल ओ घर-घर जाकर उनसे प्रपत्र भरवा रहे हैं ताकि शत प्रतिशत मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है