जहानाबाद नगर.
पंचायत उप-निर्वाचन के तहत जहानाबाद प्रखंड में दो रिक्त पदों के लिए बुधवार को मतदान हुआ. इसको लेकर 16 मतदान केंद्र बनाये गये थे. किनारी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के एक पद तथा मुठेर पंचायत के वार्ड दस में ग्राम सदस्य के पद के लिए वोट डाले गये. किनारी पंचायत में 15 और मुठेर में एक मतदान केंद्र बनाया गया था जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हुई. पंचायत उप चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया था. चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था के सुदृढ़ संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी, ताकि पंचायत उप-चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जा सके. मतदान के बाद बताया गया कि पंचायत उपचुनाव के लिए 48.1 प्रतिशत मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया था जो संध्या 5 बजे तक चला. मतदान के दौरान मतदाताओं में उत्साह दिखा. कुछ भूतों पर तो 70% से अधिक मतदान हुआ है. वहीं मतदान के बाद मतों की गणना तथा उसी आधार पर निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी. इसके लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक कर्मियों को पूर्व से ही निर्देशित किया गया है. मतगणना का कार्य शुक्रवार की सुबह आठ बजे से संबंधित प्रखंड मुख्यालय में शुरू होगी. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है