22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : उत्तरी दौलतपुर रोड झील में तब्दील पैदल चलना भी हुआ मुश्किल

शहर के उत्तरी दौलतपुर रोड की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. रोड की स्थिति पहले से ही काफी दयनीय बनी हुई थी. अब बारिश के बाद उत्तरी दौलतपुर रोड पर जहां-तहां पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से अब लोगों को पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है.

जहानाबाद सदर.

शहर के उत्तरी दौलतपुर रोड की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. रोड की स्थिति पहले से ही काफी दयनीय बनी हुई थी. अब बारिश के बाद उत्तरी दौलतपुर रोड पर जहां-तहां पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से अब लोगों को पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया है. वहीं वाहन चालकों को इस रोड से गुजरना मुश्किल होता जा रहा है. ज्ञात हो कि उत्तरी दौलतपुर सड़क विगत दो-तीन साल से काफी जर्जर हो गयी है. सड़क पर जहां-तहां गड्ढा बन गया था.

लगभग एक साल पहले ईंट का टुकड़ा डाल कर नगर परिषद द्वारा गड्ढे को भरवाया गया था लेकिन लगातार वाहनों के आवागमन होते रहने की वजह से गड्ढे में डाला गया ईंट का टुकड़ा बिखरकर पुनः गड्ढे में तब्दील हो गया. ऊपर से गड्ढे में नाली की पानी जमा रहती थी. अब बरसात के दिनों में जब मूसलाधार बारिश हो रही है. उसके बाद इस रोड की स्थिति और भी बदतर बन गई है. सड़क पर जहां-तहां बारिश का पानी जमा है जिसकी वजह से लोगों को आना-जाना भी अब मुश्किल हो गया है.

जलनिकासी की नहीं है व्यवस्था : शहर के उत्तरी दौलतपुर रोड में जलनिकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आसपास के घरों के नाली का पानी सड़क पर ही जमा रहता है. जलनिकासी की मांग को लेकर कई दफे मुहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन से गुहार भी लगाया, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं निकल सका. परिणामस्वरुप आसपास के घरों के नाली का पानी रोड पर ही जमा रहता है. उत्तरी दौलतपुर गांव से लेकर उतरी दौलतपुर मोड़ तक सड़क के किनारे नाले का निर्माण नहीं होने के कारण इस रोड की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती चली गयी. सड़क गड्ढे में पहले से ही तब्दील थी, ऊपर से बारिश होने के बाद गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ है, जो वाहन चालकों के लिए काफी खतरनाक भी बना हुआ है तथा कई जगहों पर बारिश के पानी जमा होने के कारण लोगों को पैदल भी घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel