घोसी
. हबलीपुर नहर ब्रांच का पानी खेतों में घुसने के बाद जलजमाव होने से श्रीपुर गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को घोसी-धामापुर रोड के श्रीपुर गांव के समीप सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि नहर के पानी के समुचित निकास को अतिक्रमण कर लिया गया है और जब सभी ग्रामीण गंगापुर, गोड़सर गांव के समीप निकास को खोलने जाते हैं, तो उक्त गांव के लोग खोलने नहीं देते हैं जिससे घोसी के श्रीपुर, शेखपुरा, गंगापुर, गोड़सर एवं गोड़सर गांव के खेतों में अत्यधिक जलजमाव होने से खेत में लगे धान का बिचड़ा गल गया है जिससे धान की रोपनी कार्य प्रभावित हो गयी है. इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर दिया. श्रीपुर गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही सड़क जाम कर दिया जिससे आवागमन करीब तीन घंटे तक ठप रहा. सड़क जाम के जानकारी पाकर सीओ सुधीर तिवारी एवं थानाध्यक्ष ददन प्रसाद के प्रयास से सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया. वहीं सीओ ने सिंचाई के अधिकारी से वार्ता कर पानी निकास का बंद मुंह को खुलवाया गया है, तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है