मखदुमपुर. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण निचले इलाकों में नदी का पानी घुसने का डर बना हुआ है. साथ ही किसानों की भी चिंता बढ़ गयी हैं. किसानों ने बताया कि जमुना नदी में जिस तेजी से पानी बढ़ रहा है, उससे खेतों में पानी घुस जाएगा और धान का मोरी गल जायेगा. साथ ही मखदुमपुर थानाध्यक्ष ने नदी के किनारे बने घर वालो को सतर्क रहने की सलह दी है. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी समय किसी भी प्रकार की असुविधा लगे तो तुरंत थाना को सूचित करें पुलिस आपकी सेवा के लिए तत्पर है. इधर टेहटा थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने टेहटा एवं सुगांव के समीप से बह रही जमुना नदी के समीप मुआइना किया और लोगों को अनावश्यक नदी किनारे खड़े न रहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय नदी में पानी बढ़ गया है तो लोग अपने बच्चों का खास ख्याल रखें ताकि नदी के किनारे बच्चे ना जाएं. साथ ही उन्होंने नदी में बच्चों को नहाने से भी मना किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है