22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पांच सूत्री मांगों को लेकर 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगा संघर्ष मोर्चा

अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के बैनर तले परिसदन में मूल अतिपिछड़ा के पांच सूत्री मांगों को लेकर 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद निषाद ने की. जबकि मंच संचालन वीरेंद्र चंद्रवंशी ने किया.

जहानाबाद नगर. अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा जिला इकाई के बैनर तले परिसदन में मूल अतिपिछड़ा के पांच सूत्री मांगों को लेकर 24 जुलाई को बिहार विधानसभा का घेराव करने के लिए समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता अयोध्या प्रसाद निषाद ने की. जबकि मंच संचालन वीरेंद्र चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर मोर्चा के संयोजक पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य दो प्रो रामबली सिंह चंद्रवंशी, अजय कानू, दानी प्रजापति, विनोद चंद्रवंशी, अवधेश चंद्रवंशी, विकाश कुमार चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, जफर शाह, राज मल्होत्रा, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, विनोद मिस्त्री, जोगेश्राज, पवन ठाकुर, राहुल प्रजापति, शिवपुरी ठाकुर, अविनाश पंडित, विष्णुदेव प्रसाद, नवल कांडू, रमाकांत चंद्रवंशी, प्रदीप विश्वकर्मा, चंदन ठाकुर, सुधीर चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, उमेश चंद्रवंशी, दिलीप चंद्रवंशी एवं भरत चंद्रवंशी साहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर 24 जुलाई को बिहार विधानसभा के घेराव पटना में करने के लिए काफी संख्या में चलने का लोग निर्णय लिया गया. इस मौके पर जिला इकाई का गठन किया गया, जिसमें 11 सदस्य कमेटी गठन किया गया. कमेटी के संयोजक के रूप में वीरेंद्र चंद्रवंशी का नाम ध्वनि मंच से पारित किया. 11 सदस्य कमेटी में विकास कुमार चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी, पवन ठाकुर, शिवपुरी ठाकुर, अविनाश पंडित, विष्णु देव प्रसाद, कांडू नवल कांडू, प्रदीप विश्वकर्मा, रमाकांत चंद्रवंशी, जोगेश्राज, विनोद मिस्त्री, मुकेश कुमार एवं राज मल्होत्रा इत्यादि लोगों को कमेटी में रखा गया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवधेश कुमार चंद्रवंशी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel