घोसी. इस्लामपुर-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर मीराबिगहा गांव के समीप शुक्रवार को स्काॅर्पियो से धक्का लगने से इलाज के लिए जा रहे मजदूर की रास्ते में मौत हो गयी. मृतक व्यक्ति चीरी गांव निवासी राजेंद्र मांझी का पुत्र धर्मेन्द्र मांझी बताया जाता है. बताया जाता है कि मीराबिगहा गांव में शुक्रवार को इन्द्रेश यादव के घर का छत ढलाई में कार्य कर रहा था, तभी कार्य करने के दौरान पश्चिम दिशा की ओर से जा रहा स्काॅर्पियो से धक्का लग गया जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी व्यक्ति को इलाज कराने के लिए ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया जिसे चिकित्सक ने उसे गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में मजदूर की मौत हो गयी. स्कार्पियो को चालक लेकर पूरब दिशा की ओर भागने में सफल हो गया. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. समाचार प्रेषण तक पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है