22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्था बीआरसी में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बीआरसी भवन में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया.

कुर्था. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बीआरसी भवन में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर उन्होंने बीआरसी कैंपस व विद्यालय कैंपस में कई फलदर वृक्ष लगाए. इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण कितना जरूरी है, इसका अंदाजा बढ़ती ग्लोबल वॉर्मिंग, मौसम में असामान्य बदलाव और विलुप्त होते जानवरों और पक्षियों की संख्या से लगाया जा सकता है. पर्यावरण को संरक्षित न करने से धरती पर जीवन मुश्किल हो जायेगा, इसलिए प्रत्येक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, यह दिन पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाने और लोगों को प्रकृति के साथ संतुलन बनाकर रहने के लिए प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है. यूनाइटेड नेशन्स ने इस दिन को मनाने की शुरुआत 1972 में की थी और तब से यह दुनिया भर में मनाया जाता है. इस खास दिन को हर साल एक खास थीम के साथ मनाया जाता है, जो पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर रोशनी डालती है. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावे राजकीय कृत मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामजी ठाकुर, प्रखंड एमडीएम पदाधिकारी कमलेश कुमार, विद्यालय कर्मी संजय कुमार, शिक्षक जितेंद्र चौधरी, कंप्यूटर ऑपरेटर मुकेश कुमार, मुरारी प्रसाद समेत कई शिक्षक उपस्थित थे. पर्यावरण संरक्षण के लिए निकाली गयी साइकिल रैली घोसी. नगर पंचायत में पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मानमति देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी अन्नु राय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाकर, पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं. इससे वातावरण में मौजूद कार्बन डाइ-ऑक्साइड गैस को कम कर हम स्वच्छ व सुंदर वातावरण का निर्माण कर सकते हैं. वहीं सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सिमरन कुमारी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारी संस्कृति हमारी परंपरा के अभिन्न अंग है और हम इन्हें सहेजकर रखते हुए प्राकृतिक वातावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाते हैं, जहां हम प्लास्टिक से बने पोली बैग, पॉलीथीन का इस्तेमाल न करने की आम लोगों से अपील की. इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण यश महान, एक वृक्ष सौ पुत्र समान, वृक्ष वर्षा लाती है. जीवन में हरियाली आती है आदि नारों के साथ करीब एक दर्जन से अधिक पौधा रोपण किया गया. इस दौरान नगर पंचायत घोसी के वार्ड पार्षद सोनी कुमारी, अरविंद कुमार, रविश कुमार, समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel