22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : प्रशिक्षण में युवाओं को कराया योगाभ्यास, दी केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी

तीन दिवसीय आवासीय मेरा युवा भारत प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षक रतीकेस पूर्णोदय, अमरनाथ कुमार, अविनाश कुमार सिंह द्वारा युवाओं को ध्यान करना, योगाभ्यास के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता का गुण, केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी.

जहानाबाद नगर. तीन दिवसीय आवासीय मेरा युवा भारत प्रशिक्षण के तहत शुक्रवार को प्रशिक्षक रतीकेस पूर्णोदय, अमरनाथ कुमार, अविनाश कुमार सिंह द्वारा युवाओं को ध्यान करना, योगाभ्यास के साथ-साथ नेतृत्वकर्ता का गुण, केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी. संवाद संप्रेषण के तहत भिन्न-भिन्न प्रकार के संवाद के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्तित्व विकास, उनके चरित्र निर्माण के बारे में प्रतिभागियों को पांच छोटे समूह में बताकर पांच विषयों पर छोटे समूह में चर्चा एवं बड़े समूह में प्रस्तुति करायी गयी. इस समूह चर्चा में महिला प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं के लिए यह प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम का मूल्यांकन करते हुए जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया एवं पूर्व एसआरपी रामप्रवेश तिवारी ने नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता तत्व नेतृत्व नेता बनने के लिए आप अपने अंदर ऐसा तत्व डालो कि गांव समाज के लोग आपके साथ चलने के लिए मजबूर हो जाए, तत्व क्या है आपके चलने की नजरिया, बात करने की नजरिया, उठने बैठने की नजरिया और लोगों से भिन्न हो जाए. सकारात्मक सोच को लेकर लोगों के सुख-दुख में शामिल होना सीख लो, लोग अपने आप तुम्हें नेता मान लेंगे. प्रशिक्षण में प्रत्येक दिन शाम 7 बजे से 9 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रस्तुति आदि कार्यक्रम कराए जाते हैं जिसमें युवा खुलकर अपने विचारों का आदान-प्रदान कर रहे हैं. मौके पर, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा, विक्रम कुमार, गोपाल कुमार, विष्णु शंकर के साथ सभी प्रशिक्षक एवं प्रतिभागी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel