21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JPU: तकनीकी त्रुटियों को दूर कर ही जारी की जायेगी स्नातक में नामांकन की सूची, प्रोविजनल लिस्ट तैयार

जेपीयू में तकनीकी त्रुटियों को दूर कर ही स्नातक में नामांकन की सूची जारी की जायेगी. नामांकन के लिये प्रोविजनल लिस्ट तैयार कर लिया गया है. कुलपति से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. पिछले साल की हुई त्रुटियों के बाद लिस्ट जारी करने में विश्वविद्यालय काफी सावधान बरत रहा है.

छपरा. यूएमआइएस की तकनीकी त्रुटियों को दूर करने के बाद ही विश्वविद्यालय स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन के लिये प्रोविजनल लिस्ट जारी करेगा. शनिवार को विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि प्रोविजनल लिस्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. छात्रों में आवेदन में हुई त्रुटियों के सुधार के लिये निर्धारित तिथि तक जो आवेदन विश्वविद्यालय को सौपा था. उसके आधार पर भी लिस्ट को अपडेट कर लिया गया है. हालांकि सूची जारी करने में देर होने के कारण को लेकर उन्होंने स्पष्ट रूप से बहुत कुछ कहने से इंकार कर दिया. लेकिन इतना जरूर कहा कि इस बार लिस्ट जारी करने को लेकर यूएमआइस एजेंसी को कड़े निर्देश दिये गये है. ताकि लिस्ट जारी होने के उपरांत किसी तरह की कोई तकनीकी त्रुटि सामने न आये.

‘लिस्ट में काफी गड़बड़ी पायी गयी थी’

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पिछले साल यूएमआइएस एजेंसी ने जब लिस्ट जारी किया था तब उसमें काफी गड़बड़ी पायी गयी थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय को छात्र संगठनों का बड़ा विरोध झेलना पड़ा था. यही कारण है कि इस बार विश्वविद्यालय काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. छात्रों की अप्लाइ प्रक्रिया 27 जुलाई को ही पूरी हो चुकी है. लेकिन अबतक प्रोविजनल लिस्ट जारी नहीं होने से छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

प्रोविजनल लिस्ट जारी होने के बाद मिलेगा आपत्ति का अवसर

पिछले साल स्नातक में नामांकन के लिये लिस्ट जारी करने के बाद छात्रों का आपत्ति का अवसर नहीं दिया गया था. यही कारण है कि इस बार प्रोविजनल लिस्ट जारी की जायेगी. जिसमें छात्रों को दो से तीन दिन का समय आपत्ति दर्ज कराने के लिये मिलेगा. चूंकि लिस्ट मेधा अंक आरक्षण रोस्टर के आधार पर जारी की जानी है. वहीं एनसीसी, एनएसएस व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े छात्रों को भी लिस्ट में प्राथमिकता दी जाती है. पिछली बार ऐसा नहीं हुआ था. ऐसे में लिस्ट जारी करने से पूर्व इन सभी बातों को विश्वविद्यालय पूरी तरह ध्यान में रख रहा है. पीआरओ ने बताया कि आपत्ति आने के बाद ही अंतिम रूप से पहली मेधा सूची जारी की जायेगी.

10 दिन तक मिलेगा नामांकन का अवसर

पीआरओ ने बताया कि नामांकन की सूची जारी होने के बाद छात्रों को 10 दिनों तक संबंधित लिस्ट के अनुसार नामांकन कराने का अवसर प्रदान किया जायेगा. नामांकन की सूची सभी कॉलेजों में भेज दी जायेगी. वहीं पोर्टल पर भी लिस्ट अपडेट रहेगा. उसी के अनुसार छात्रों को अलॉट किये गये कॉलेज के अनुसार कॉलेजों में वेरिफिकेशन कराया जायेगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि नामांकन की सूची आने के एक सप्ताह बाद ही कॉलेजों में वर्ग संचालन भी शुरू कर देना है. जल्द ही नामांकन समिति व प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर इस संदर्भ में भी गाइड लाइन जारी होगा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel