भभुआ शहर… शहर के जगजीवन स्टेडियम में पूरी पारदर्शिता के साथ होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली गयी. शारीरिक दक्षता जांच के दौरान अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दौड़, लांग जंप, गोला फेंक व हाई जंप की परीक्षा ली गयी, जिनमें सोमवार को कुल 265 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की. जानकारी के अनुसार, जिले में दो जून से गृहरक्षकों के शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा के लिए कुल 1400 अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. इनमें सोमवार को 972 अभ्यर्थियों सम्मिलित हुए. शामिल अभ्यर्थियों में 1600 मीटर दौड़ के बाद 278 अभ्यर्थी सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण आठ अभ्यर्थी असफल घोषित किये गये व पांच अभ्यर्थी को मेडिकल जांच के दौरान अनफिट पाया गया. इस तरह अनफिट व शारीरिक मापदंड पूरा नहीं करने वाले 13 अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया गया. इस प्रकार सोमवार को जिले में गृहरक्षक दक्षता जांच में 265 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. गौरतलब है कि जिले में 241 पद के लिए गृहरक्षक शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा ली जा रही है, जिनमें सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच संपन्न होने के बाद सभी सफल अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा व उसके बाद निर्धारित मानदंडों के अनुसार अंतिम चयन किया जायेगा. ..शहर के जगजीवन स्टेडियम में पूरी पारदर्शिता के पास हो रहा टेस्ट
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है