दुर्गावती.
थाना क्षेत्र के ईटही नहर पथ से पुलिस ने एक लग्जरी कार से 270 लीटर देसी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी अनुसार, रविवार की देर शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक कार से यूपी की तरफ से बिहार में शराब लायी जा रही है. सूचना पाते ही एएलटीएफ व डायल 112 की पुलिस उसे पकड़ने की फिराक में टोह लेते हुए क्षेत्र के बिहार सीमा के खजुरा बाजार की तरफ निकल पड़ी. तभी कर्मनाशा के निकट एनएच-19 के रास्ते गुजर रही इनोवा लग्जरी कार का चालक पुलिस को देख अपनी गाड़ी को तेजी से भगाते हुए कुल्हड़िया की तरफ मुड़ गया. लगभग पांच किलोमीटर तक पीछा करते हुए पुलिस इटही नहर के पास खदेड़कर उसे पकड़ लिया. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक अजय मिश्रा वाराणसी (यूपी) के भेलूपुर थाना क्षेत्र के जक्खा गांव का निवासी है. कार की तलाशी के दौरान 30 पेटी शराब मिली. जब्त शराब का मिलान किया. इसकी कुल मात्रा 270 लीटर आंकी गयी. चालक देसी शराब को वाराणसी से खरीदा था. जिसे बिहार में खपाने की फिराक में था. इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी के वाराणसी के एक कार चालक को 270 लीटर देसी शराब के साथ इटही नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है