चांद.
प्रखंड अंतर्गत गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज, केकड़ा के पास 76वें वन महोत्सव पर समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान ने की. उन्होंने कहा कि वन का संरक्षण सिर्फ वन विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि आमलोगों की भी जिम्मेदारी है. अनियमित हो रहे मौसम को नियंत्रित करने के लिए 33 प्रतिशत वनों का होना आवश्यक है. इसके लिए सभी लोगों को आगे आना होगा. एक तरफ जहां पौधों को लगाना होगा, वहीं, पेड़ों का संरक्षण भी करना होगा. तभी जाकर जीवों का संरक्षण हो पायेगा और मौसम अनुकूल हो सकेगा. मौके पर अंचल अधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय वन अधिकारी ,फॉरेस्टर व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस अवसर पर रोड के समीप में महोगनी, आम, अमरूद आदि कई तरह के पौधे भी लगाये गये व लोगों को भी पौधों के संरक्षण व संवर्धन के लिए प्रेरित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है