रामगढ़. पुलिस ने थाना क्षेत्र के भरिगावा गांव के पास चारपहिया लग्जरी वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की है़ हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग निकले़ पुलिस ने चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया़ पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब यूपी से बिहार लायी जा रही है़ पुलिस ने घेराबंदी कर शराब धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पीछा किया. भारी गांव के पास चार्ट में शराब धंधेबाज वाहन को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने का चारपहिये वाहन की तलाशी ली, तो 402 लीटर शराब जब्त की गयी़ वाहन नंबर के आधार पर वाहन मालिक पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की गयी है़ थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 402 लीटर शराब जब्त की गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है