चैनपुर.
श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने अलग-अलग शिवालयों में जलाभिषेक किया. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही. इस दौरान शिवालय भगवान शंकर के जयकारों से गूंज उठा. सावन के आखिरी सोमवार को सुबह से ही चैनपुर बाजार स्थित हरसू ब्रह्म मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सावन के आखिरी सोमवार को मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. सुबह से ही मंदिरों के बाहर शिवभक्तों की लंबी लाइनें लग गयीं थी. नौ अगस्त को सावन का महीना खत्म हो रहा है. आखिरी सोमवार होने के कारण मंदिर में सुबह से लेकर दोपहर तक शिवभक्तों का तांता लगा रहा. दोपहर बाद भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. शिवभक्तों ने शिवलिग पर दूध, जल, शहद, दही, फल व फूल आदि चढ़ाकर पूजा की. लोगों के द्वारा घरों में भी भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है