भभुआ सदर. सीवों गांव में बांस के खंभे से गये धारा प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. यह घटना शनिवार की सुबह 6:30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, करेंट लगने से झुलसा व्यक्ति भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी झकरी सिंह का 46 वर्षीय पुत्र संजय सिंह बताया जाता है. बांस के खंभे पर बिजली का तार गया हुआ था, इन्होंने ही तार को लगाया था. बिजली के तार को समेटने के दौरान अचानक उसमें करेंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गये. परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है