भभुआ सदर… शनिवार 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर द्वारा एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जुटे न्यायिक पदाधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों व अधिवक्ताओं ने तंबाकू उत्पादों से दूर रहने व तंबाकू मुक्त जीवन जीने को लेकर शपथ ली गयी. समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में तंबाकू के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को तंबाकू मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था. समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष, सचिव, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. सभी उपस्थित लोगों ने तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से दूर रहने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी गंभीर बीमारियों का कारण बनता है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे एक स्वस्थ और तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में अपना सहयोग दें. जिला विधिक सेवा प्राधिकार भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि समाज को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. इस मौके पर फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज विवेक कुमार, डिस्ट्रिक्ट व एडिशनल सेशन जज बलजिंदर पाल, अजित कुमार मिश्रा, विनय प्रकाश तिवारी, योगेश शरण त्रिपाठी, आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे. = जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह का किया आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है