भभुआ सदर.
गुरुवार देर शाम चैनपुर के वार्ड संख्या चार में एक सात वर्षीय बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया. जानकारी होने पर परिजन इलाज के लिए बच्ची को सदर अस्पताल लेकर आये, जहां से बच्ची को गंभीर हालत में चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, जबतक परिजन बच्ची को इलाज के लिए बाहर ले जाते, उसने सदर अस्पताल में ही देर शाम साढ़े सात बजे दम तोड़ दिया. मृत बच्ची चैनपुर वार्ड संख्या चार निवासी धनंजय पासवान की बेटी श्रेया कुमारी बतायी जाती है. वहीं इस संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने दुकान से सामान हटा रही थी, इसी दौरान वहां छुपे गेहुंअन सांप ने उसे काट लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है