मोहनिया
शहर.
थाना क्षेत्र के भदवालिया (जयपुर) गांव में शुक्रवार की दोपहर नदी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय छात्र डूब गया. इसको खोजने के लिए शाम तक गोताखोर की टीम लगी रही. लेकिन, देर शाम तक छात्र बरामद नहीं हो सका था. छात्र भदवलिया गांव निवासी दुखी जायसवाल का 10 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार बताया जाता हैं. जानकारी के अनुसार, प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी घर से पढ़ने के लिए गांव के ही सरकारी विद्यालय में कमलेश गया था. लंच में विद्यालय में भोजन कर बैग लेकर घर चला आया और बैग घर पर रखकर अपने दो दोस्तों के साथ गांव के बगल स्थित दुर्गावती नदी में स्नान करने लगा. इसी दौरान डूबने लगा. जिसे देख साथ में रहे सभी दोस्तों ने रस्सी फेंक कर बचाना चाहा. लेकिन, नदी की तेज धारा में छात्र डूबते हुए बह गया. इधर, साथ रहे दोस्तों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया. इसके सूचना पर गांव के लोग नदी में छलांग लगा खोजने लगे़ लेकिन, कही भी छात्र नहीं मिला. इसके बाद घटना की सूचना मोहनिया सीओ व थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची सीओ ने कुदरा के भटौली गांव से गोताखोरों की टीम बुलायी. तब से डूबने के चार घंटे बाद पहुंची छह सदस्यीय टीम नदी में उतरकर लगातार खोजने में जुटी रही. लेकिन देर शाम खबर लिखे जाने तक युवक नहीं मिला था. इधर, सूचना पर जिला पार्षद सदस्य गीता पासी व जिला पार्षद सदस्य गोल्डन सिंह गांव में पहुंचे थे.स्कूल से मां ने घर बुलाया है की बात कह कर घर आया था छात्र
छात्र कमलेश कुमार विद्यालय से दोपहर में ही यह कह कर घर आया था कि मां ने घर बुलाया हैं. घर आकर अपना बैग रखा ओर दो दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने चला गया. इस दौरान छात्र का बड़ा भाई राजू भी वहीं पर मौजूद था. जैसे ही वह नदी में डूबने लगा, तो आनन फानन में सभी मिलकर नदी में रस्सी फेंके. लेकिन, सफलता नहीं मिली. जब डूब गया, तब जाकर लोगों को बच्चों ने बताया. लेकिन, तब तक काफी देर हो गयी थी. डूबते समय ही यदि बच्चों ने हल्ला किया होता, तो शायद कमलेश को ग्रामीण बचा लिए होते. गांव नदी के बगल में ही हैं. नदी में डूबा किशोर गांव के ही सरकारी विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र हैं.चार घंटे बिलंब से पहुंची गोताखोरों की टीम, लोगों में आक्रोश
मोहनिया थाना क्षेत्र के भदवालिया (जयपुर) गांव में 10 वर्षीय छात्र के नदी में डूबने के मामले में चार घंटे बिलंब से पहुंची गोताखोर की टीम को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे. लोगों का कहना था की करीब एक बजे विद्यालय से पढ़ कर कमलेश आया था. नदी में स्नान करने के दौरान डूबा लेकिन सूचना पर सीओ ओर 112 पुलिस टीम आकर गांव में बैठी रही. लेकिन चार घंटे तक गोताखोरों की टीम नहीं पहुंची थी. इधर, गोताखोरों की टीम शुक्रवार की देर शाम तक तलाश में जुटी रही, लेकिन खबर लिखें जाने तक सफलता नहीं मिली.बड़े भाई के सामने से डूब गया छोटा भाई
मोहनिया के भदवालिया (जयपुर) गांव में नदी में स्नान करने के दौरान डूबे 10 वर्षीय छात्र का बड़ा भाई राजू भी वही पर था. उसकी आंखों के सामने छोटे भाई को डूबते देख तबीयत खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए परिजन अस्पताल लेकर गये. इधर, पिता बाहर में रह कर फेरी का काम करते हैं, जिनको दो ही पुत्र है. इसमे राजू बड़ा तो कमलेश छोटा है. जबकि, मां का रो-रो कर बुरा हाल हैं. पिता बिहारशरीफ में कपड़े को घूम-घूम कर बेचने का कार्य करते हैं, जो घटना के सूचना पर गांव के लिए रवाना हो गये हैं.क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया की भदवलिया (जयपुर) गांव में नदी में स्नान करने के दौरान एक 10 वर्षीय छात्र डूब गया हैं. इसके बाद छात्र की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम लगायी गयी है. लेकिन शाम तक नहीं मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है