भभुआ सदर.
थाना क्षेत्र के छावनी मोहल्ला के एक युवक ने पारिवारिक कला से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुये चिकित्सकों से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार विषाक्त पदार्थ का सेवन किया युवक थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ नगर वार्ड संख्या 9 के रहने वाले लडन खां का 28 वर्षीय पुत्र छोटू खां बताया जाता है. गुरुवार की देर रात भभुआ बस स्टैंड के पास वह लड़खड़ाते हुये गिर पड़ा, यह देख आसपास के लोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद बताया कि उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी है. साथ ही इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी, परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से चिकित्सक के परामर्श पर उसे इलाज के लिए बाहर लेकर गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है