भभुआ सदर. सोमवार सुबह अधौरा के रेफरल अस्पताल के पास एक बाइक सवार युवक को अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए अधौरा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. यहां एंबुलेंस की सहायता से परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल भभुआ पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. रेफर के बाद परिजन उसे एंबुलेंस की सहायता से वाराणसी ले गये. जानकारी के अनुसार, घायल युवक अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा गांव निवासी सुखारी साह का पुत्र राकेश कुमार बताया जाता है. सदर अस्पताल में घायल राकेश कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन को यूपी के खलियारी पहुंचाने गया था. बाइक से बहन को छोड़ कर वह वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी अधौरा रेफरल अस्पताल के पास अनियंत्रित डंपर ने उसे टक्कर मार दी. मौके पर जुटे आसपास के लोगों द्वारा हादसे की सूचना परिजनों को दी गयी. ..अधौरा रेफरल अस्पताल के पास हुई घटना, हायर सेंटर रेफर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है