भभुआ
सदर.
सोमवार सुबह शहर के वार्ड एक में छत पर खेलने के दौरान तीन साल की बच्ची नीचे गिर गयी. हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिंताजनक ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायल बच्ची वार्ड एक निवासी रोहित खरवार की बेटी निहु कुमारी है. घायल बच्ची के पिता ने बताया कि वह सोमवार सुबह नौ बजे के करीब बच्चों के साथ छत पर खेल रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित होकर वह नीचे आ गिरी और सिर में चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है