मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र के भभुआ रोड में गुरुवार को इ-रिक्शा से सामान उतारने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर कर दिया गया. करेंट की चपेट आया युवक मोहनिया के विजय पासवान का 35 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है. युवक इ-रिक्शा के ऊपर बक्सा व पाइप सहित कई सामान लोड कर भभुआ रोड पहुंचा था. इ-रिक्शा सड़क के किनारे खड़ा कर लोहे के पाइप और बक्सा उतार रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजरे हाइवोल्टेज तार के स्पर्श में पाइप के आ जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. लोगों ने उसे इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. बताया जाता है युवक के शरीर का एक तरफ का आधा हिस्सा करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है