चैनपुर.
पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी मेघ नारायण पांडेय का पुत्र तीर्थराज पांडेय है. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया की पुरुषोत्तमपुर गांव में पांच जून को दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी़ इसमें पिंटू गोंड की पत्नी बंटी देवी ने चैनपुर थाने में तीर्थराज पांडेय सहित 10 लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. इसमें सभी आरोपी फरार चल रहे थे. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है