23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News: जीटी रोड पर हाइवा ने मैजिक व ट्रेलर में मारी टक्कर, केबिन में फंसा चालक

घायल हाइवा चालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

कर्मनाशा . दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़ियां मोड़ के समीप शनिवार की सुबह एक अनियंत्रित हाइवा ने एक मैजिक और एक ट्रेलर में टक्कर मार दी. घटना में मैजिक के परखच्चे उड़ गये़ इस हादसे में हाइवा का चालक घायल हो गया़ वह केबिन के अंदर फंस गया. घायल चालक को काफी मशक्कत कर करीब दो घंटे बाद बाहर निकल कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया. घायल चालक की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना के भरहुआ गांव का निवासी बीरबल (40 वर्ष) के रूप में की गयी़ जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया मोड़ के समीप एक मैजिक व ट्रेलर का चालक जीटी रोड के बगल में अपनी गाड़ी खड़ी कर होटल में चाय पी रहा था़ इस दौरान बिहार से यूपी की तरफ एक हाइवा जा रहा था. सुबह के वक्त हाइवा चालक को नींद आ रही थी़ चालक नींद में नियंत्रण खो बैठा और जीटी रोड के बगल में खड़े मैजिक में धक्का मारते हुए ट्रेलर से भिड़ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक के परखच्चे उड़ गये़ वहीं, हाइवा और ट्रेलर के बीच में मैजिक चिपक गयी़ इसके साथ ही इस घटना में घायल हाइवा का चालक केबिन के अंदर फंस गया. जीटी रोड पर जोरदार आवाज सुनकर थोड़े ही देर में आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस व एनएचएआइ को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंच गयी़ करीब दो घंटे मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका़ इसके बाद चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया. साथ ही क्रेन से खींचकर वाहनों को हटाया गया. वहीं, इस संबंध में दुर्गावती थाने के एएसआइ धनंजय कुमार ने बताया कि कुल्हड़िया के पास तीन वाहनों की टक्कर हुई है़ इसमें हाइवा ट्रक का चालक घायल हो गया है. घायल चालक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया गया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel