क्राइम मीटिंग में जुटे पुलिस अफसरों और थानाध्यक्षों को एसपी ने दिया निर्देश
प्रतिनिधि, भभुआ सदर.
समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार को एसपी हरिमोहन शुक्ल ने क्राइम मीटिंग की. अपराध निवारण गोष्ठी के दौरान जुलाई में प्रतिवेदित कांडों के कारण व अनुसंधान की प्रगति आदि की समीक्षा की गयी. एसपी ने इस माह भी अधिक से अधिक कांडों को प्रतिवेदित करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया. अपराध गोष्ठी में एसपी ने थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर लंबित कांडों के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. एसपी ने अनुसंधान में लंबित विशेष-अविशेष कांडों के लंबित व निष्पादन की स्थिति की समीक्षा की और सभी थानेदारों को विगत माह के निष्पादित कांडों में शत प्रतिशत फाइनल केस डिस्पोजल व फाइनल फॉर्म सबमिट करने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसपी ने इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों को थाना अंतर्गत लंबित वारंट-इश्तेहार, कुर्की का मिलान अभियोजन शाखा से करते हुए तेजी से निष्पादन करने, चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जनता दरबार, सूचना के अधिकार, मानवाधिकार, वरीय पदाधिकारी व अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से निर्गत परिवाद पर की गयी कार्रवाई को अद्यतन स्थिति में रखने का निर्देश दिया. वहीं सभी थानेदारों को थाने में संधारित सभी पंजी जैसे फरारी पंजी, लूट पंजी, डकैती पंजी, हाजत बही, गुंडा पंजी, एमओ इंडेक्स, अल्फाबेटिकल इंडेक्स, सीडी पार्ट-वन, सीडी पार्ट-टू और सीडी पार्ट-थ्री, अपराध पंजी इत्यादि को अद्यतन स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसपी ने जुलाई माह के कांडों के रिपोर्टिंग व डिस्पोजल कांडों का जायजा लिया और पूर्व से लंबित कांडों का निपटारा करने के लिए आदेश दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने इआरएसएस डायल-112 के रिस्पॉन्स समय को सुधारने, डोसियर के सत्यापन व नये डोसियर खोलने, गृहभेदन व चोरी की रोकथाम के लिए रात्रि गश्ती व बीट वाइज गश्ती का रोड मैप तैयार करने, 300 दिनों से अधिक लंबित कांडों का निपटारा व महिला हेल्प डेस्क की स्थिति को बेहतर करने, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के आदेश के आलोक में थानावार न्यूनतम एक चिह्नित अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश भी थानेदारों को दिया. क्राइम मीटिंग में एसपी ने चलंत विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा घटनास्थल निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ भभुआ उमेश कुमार, डीएसपी मोहनिया प्रदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र प्रसाद, भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित जिले के सभी थाना अध्यक्ष और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है