चैनपुर.
थाना क्षेत्र के नंद गांव में घरेलू विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. इस बाबत महिला ने थाने में अपने ही परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. पीड़ित महिला नंदगांव निवासी अजय कुमार सिंह की पत्नी चांदनी देवी है. पीड़िता ने बताया है कि घरेलू विवाद को लेकर उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की है. इलाज के बाद वह थाने पहुंची है. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है