भभुआ सदर.
पुलिस ने जमुआव गांव से साइकिल चोरी करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. साइकिल चोरी में पकड़ाया आरोपित थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी रामसूरत राम का बेटा बढ़ई राम है. पकड़ाये आरोपित पर गांव के ही तीन लोगों की साइकिल की चोरी का आरोप है. इस मामले में भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज है. पूछताछ में साइकिल चोर ने पुलिस को बताया कि तीनों साइकिल चोरी कर वह दूसरे को बेच दिया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है