24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: न भूत-न भूकंप! अचानक हिलने लगे स्कूल के कमरे, बच्चों में मचा हड़कंप

Bihar News: कैमूर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो कमरे अचानक हिलने लगे, जिससे छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई. सुरक्षा को देखते हुए बच्चों को पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. बीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के कैमूर जिले में सोमवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब रामपुर प्रखंड के अहिरांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के दो मंजिला भवन के दो कमरे अचानक हिलने लगे. यह दृश्य देखकर विद्यालय में अफरातफरी मच गई. छात्रों और शिक्षकों ने तुरंत स्कूल भवन को खाली कर दिया और सभी को बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद स्कूल के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में इस बात को लेकर डर और उत्सुकता दोनों देखी गई कि आखिर बिना किसी भूकंप या बाहरी प्रभाव के कमरे कैसे हिलने लगे.

सुरक्षा के लिए तत्काल कदम और जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक विद्यालय पहुंचे और स्वयं प्रभावित कमरों का मुआयना किया. उन्होंने बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए तत्काल प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि सभी छात्रों को पुराने भवन में शिफ्ट कर पढ़ाई कराई जाए. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक भवन की तकनीकी जांच पूरी नहीं हो जाती और रिपोर्ट नहीं मिलती, तब तक नए भवन का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद रहेगा. विभागीय कनीय अभियंता को जांच के लिए त्वरित निर्देश जारी किए गए हैं ताकि भवन की संरचनात्मक स्थिति की सही जानकारी मिल सके.

ग्रामीणों और शिक्षकों की प्रतिक्रिया

विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक पांडेय ने बताया कि यह घटना गर्मी की छुट्टी के बाद पहले दिन सामने आई. उन्हें ग्रामीणों ने पहले ही जानकारी दी थी कि पिछले तीन-चार दिनों से भवन के उत्तर-पूर्व कोने के ऊपर और नीचे के कमरे हिल रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार, जब वे वहां बैठते थे, तो दीवार और छत में असामान्य हलचल महसूस होती थी. सोमवार को जब स्कूल खुला, तो शिक्षकों ने भी यह स्थिति देखी. फिलहाल छात्रों को पुराने भवन में पढ़ाया जा रहा है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

ALSO READ: “Lalu Yadav को अपने होनहार पर नहीं है भरोसा”, आरजेडी प्रमुख की ताजपोशी पर बीजेपी नेता का तंज

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel