27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को मिला नया टूरिस्ट स्पॉट, नालंदा के बाद अब इस जिले में भी बनेगा ग्लास ब्रिज

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है. नालंदा के बाद अब एक और जिले में ग्लास ब्रिज बनने जा रहा है, जिससे राज्य को नया टूरिस्ट स्पॉट मिलेगा और पर्यटकों की आवाजाही में तेजी आएगी.

Bihar Tourism: बिहार के कैमूर जिले का प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थल तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात अब पर्यटकों के लिए और भी रोमांचक बनने जा रहा है. राज्य सरकार ने यहां ग्लास ब्रिज, झूला पुल और वॉच टावर जैसे आधुनिक पर्यटक सुविधाओं के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह ग्लास ब्रिज बिहार का दूसरा होगा पहला ब्रिज नालंदा में बनाया गया है.

बरसात के बाद इस परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा और मार्च 2027 तक इसके पूर्ण होने की संभावना जताई गई है. कैमूर के DFO चंचल प्रकाशम के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया दौरे के दौरान इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी, जिसे अब औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है.

स्थानीय लोगों को मिलेंगे रोजगार के अवसर

तेल्हाड़ कुंड की ऊँचाई से गिरता पानी और कोहरे जैसी दृश्यावली पहले ही लोगों को आकर्षित करती रही है. अब इन नई संरचनाओं के जुड़ने से यह क्षेत्र राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन केंद्र बन सकता है. परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए गाइडिंग, खानपान, हस्तशिल्प, दुकानों और ठहरने की सेवाओं में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसके अलावा, महिलाओं के लिए भी स्थानीय उत्पादों और शिल्प के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने का एक बेहतर मंच मिलेगा.

पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा कैमूर

ग्लास ब्रिज, झूला पुल और वॉच टावर के निर्माण के बाद पर्यटक यहां से झरने के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकेंगे. साथ ही, फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइंट्स, व्यू पॉइंट्स आदि की सुविधा इसे और खास बनाएगी. इससे न केवल जिले की पहचान बढ़ेगी, बल्कि पूरे बिहार के पर्यटन को भी एक नई दिशा मिलेगी.

Also Readज्यादा बाराती ले जाना पड़ गया महंगा, बारात में मारपीट के बाद युवक की हत्या

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel