चैनपुर. पुलिस ने चैनपुर बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद के समीप से उत्तर प्रदेश से शराब की खेत लेकर आ रहे एक बाइक सवार धंधेबाज को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाज नौघरा गांव निवासी गिरधर मल्लाह का पुत्र विकास कुमार है. उसके पास से 144 पीस अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. यह 25 लीटर बतायी जाती है. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक बाइक सवार शराब की खेत लेकर चैनपुर बाजार के रास्ते जा रहा है. चैनपुर बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद के समीप घेराबंदी कर एक बाइक सवार को रुकवाया गया. तलाशी के दौरान उसके पिट्ठू बैग व बाइक की डिग्गी से 144 पीस एट पीएम अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. धंधेबाज विकास कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है