भभुआ ग्रामीण. अधौरा प्रखंड के 22 स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर हाजिरी नहीं बनाने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है. उक्त स्पष्टीकरण जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने मांगा है. उन्होंने बताया कि 28 जुलाई को कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड के 22 स्कूलों के एक भी शिक्षकों ने इ-शिक्षा कोष के पोर्टल पर उपस्थिति नहीं बनायी थी. जबकि दो दिन पहले 26 जुलाई को उक्त प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति को लेकर विस्तार से जानकारी दी गयी थी. उन्हें बताया गया था कि अगर उनके विद्यालय पर नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध नहीं है या किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आ रही है, तो शिक्षक नेटवर्क क्षेत्र में आकर आवश्यक रूप से उपस्थित बनाना सुनिश्चित करेंगे, लेकिन इस दिशा निर्देश का अनुपालन 22 विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा नहीं किया गया. इसके बाद उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है कि आखिर बैठक व आवश्यक दिशा निर्देश के बावजूद उनके द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति क्यों नहीं बनायी गयी. अधौरा प्रखंड में नेटवर्क की है गंभीर समस्या कैमूर पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड में मोबाइल के नेटवर्क की गंभीर समस्या है. अक्सर मोबाइल में नेटवर्क नहीं होने के कारण वहां के शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बना पाते हैं. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों द्वारा कई बार बैठक की गयी है. और उन्हें यह निर्देश दिया गया है कि जब नेटवर्क की समस्या हो तो वह नेटवर्क क्षेत्र में आकर ऑनलाइन उपस्थिति बनाना सुनिश्चित करें. लेकिन, इसके बावजूद 28 जुलाई को जब जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की गयी, तो पाया गया कि अधौरा प्रखंड के 22 विद्यालयों में एक भी शिक्षक के द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनायी गयी है. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित नहीं बनाये जाने का स्पष्ट कारण बताते हुये स्पष्टीकरण देने का आदेश निर्गत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है